मुसलमान मुझे वोट दें वरना काम करवाने में आएँगी दिक़्क़तें-मेनका गाँधी


लोकतंत्र में आप किसे वोट दें किसे नहीं ये देश के मतदाता पर निर्भर करता है!वो जिसे मत दे ये उसका अधिकार है!

जब कोई नेता जीत ता है तो वो पूरे क्षेत्र का नेता होता है!
सबके लिए कार्य करता है!वो धर्म जाति आस्था के नाम पर कोई भेद नहीं करता!

लेकिन शायद मेनका गांधी को ये बातें अच्छी नहीं लगती!
तभी तो उन्होंने एक सभा में मुसलमानों से कह दिया कि मुझे वोट दो मैं तभी तुम्हारा काम करूँगी इस हाथ दो इस हाथ लो!

यह वीडियो लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं को धार्मिक तौर पर न सिर्फ़ भेदभाव करता है बल्कि उन्हे धमका भी रहा है!
मेनका गांधी  का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है.

कमाल आर खान ने लिखा है, ‘चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वोट पाने के लिए वोटरों को इस तरह धमकाना क्या सही है? यह डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी? हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई किसी को भी इस तरह के नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए.

प्लीज, इस तरह के भ्रष्ट नेताओं से डरना बंद करें.’  इस तरह केआरके ने अपने तेवरों के मुताबिक वोटरों से अपील की है.

कमाल आर खान ने लिखा है, ‘चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वोट पाने के लिए वोटरों को इस तरह धमकाना क्या सही है? यह डेमोक्रेसी है या गुंडागर्दी? हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई किसी को भी इस तरह के नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए.

प्लीज, इस तरह के भ्रष्ट नेताओं से डरना बंद करें.’  इस तरह केआरके ने अपने तेवरों के मुताबिक वोटरों से अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *