क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को अमेठी में रैली के दौरान किसी लेज़र गन के निशाने पर थे?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जब अमेठी से परचा भरने के बाद वो पत्रकारों से बात कर रहे थे तभी बहुत कम समय में कम से कम सात बार उनके सिर के आसपास लेज़र दिखती रही.
दो बार तो सीधे उनकी कनपटी पर लेजर की लाइट पड़ी. कहा जा रहा है कि अमेठी में रोड शो के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के चेहरे और कनपटी पर लेजर लाइट पड़ी.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. कांग्रेस ने इस सिलसिले में गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है और इस घटना के बारे में अवगत कराया है.
कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लिखी अपनी चिट्ठी में याद दिलाया है कि पार्टी अपने दो-दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को ऐसे हमलों में खो चुकी है.
पार्टी ने कहा है कि राहुल को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है, इसलिए सुरक्षा में इस लापरवाही की जांच की जाए.
चुनावों के समय इस तरह की ख़बरें चुनावों को और ज़्यादा तीव्र करेगी!क्योंकि तमाम बड़े नेता चाहे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ये सभी अभी चुनाव प्रचार के लिए देश भर में निकलने वाले हैं या फिर निकल रहे हैं!
कांग्रेस ने जो चिट्ठी गृहमंत्रालय को लिखी है उसे न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट किया है!
Congress wrote to Home Minister over breach in security of its president Rahul Gandhi y'day; says Gandhi was addressing media after filing nomination from Amethi, "a persual of his interaction will reflect that a laser was pointed at his head, on at least 7 separate occasions" pic.twitter.com/f3Jmnjhzs5
— ANI (@ANI) April 11, 2019
अमेठी में पत्रकारों से बात करते हुए कल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर भी कांग्रेस ने पूरा वीडियो पोस्ट किया था उसे यहाँ देख सकते हैं!
Congress President @RahulGandhi addresses the media on today's Supreme Court judgement on the Rafale Deal.#ChowkidarChorHai #AbHogaNyay #RafaleDeal pic.twitter.com/5PnTuUY24d
— Congress (@INCIndia) April 10, 2019