केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों विवादों में हैं.विवाद उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर है.हालाँकि यह विवाद नया नहीं है.
लेकिन जब इस स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने नॉमिनेशन फ़ाइल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों विवादों में हैं.
विवाद उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर है.हालाँकि यह विवाद नया नहीं है.लेकिन जब इस स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने नॉमिनेशन फ़ाइल किया तो उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास दिखाई.
2014 के लोकसभा इलेक्शन में जब स्मृति ईरानी ने अमेठी में पर्चा दाख़िल किया था तो उन्होंने चुनाव आयोग में यह हलफ़नामा दिया था कि वो ग्रेजुएट हैं कि आख़िर अब वो बारहवीं पास कैसे हो गई दरअसल सारा विवाद इसी पर है.
इस पर बात करते हुए कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इस स्मृति ईरानी का ख़ूब मज़ाक भी उड़ाया .
सास भी कभी बहू थी के गीत की तर्ज़ पर चतुर्वेदी ने कहा कि “क्वालिफिकेशन के रूप बदलते हैं नए नए साँचे में डरते हैं एक डिग्री आती है एक डिग्री जाती है बनते एफिडेविट नए हैं क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रेजुएट थी”
चतुर्वेदी ने कहा कि इस ईरानी जी ने बताया कि किस तरह से ग्रेजुएट से बारहवीं पास हो जाते हैं ये मोदी सरकार में मुमकिन है!
2004 के लोकसभा चुनाव के अपने हलफ़नामे में वह B कॉम फ़र्स्ट ईयर बताती हैं इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनावों में फिर वह BA पास कर लेती हैं अब फिर से वह बीकॉम फ़र्स्ट ईयर की डिग्री हो गई है!”