बारां। सोमवार को राजस्थान बोर्ड के घोषित हुए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बारां जिले के मांगरोल कस्बे के जिन मुस्लिम स्टूडेंट्स ने अच्छे नंबर हासिल कर कस्बा मांगरोल में टॉप 3 मे जगह बनाई उन सभी बच्चों का मुस्लिम कर्मचारी संघ मांगरोल के पदाधिकारीयों और जिम्मेदार साथियो ने बच्चों के घर पहुंच कर बच्चों का इस्तकबाल किया और उनकी होंसला अफजाई की। साथ ही स्टूडेंट्स के अभिभावकों के साथ बैठकर बच्चों के आगे के मकसद को सुनकर उनकी कैरियर गाइडेंस भी की। साथ ही मुस्तकबिल में उन बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचने के सफर में हर तरह से मदद करने के लिए पूरे संगठन को उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिया।
जिन बच्चों का संगठन की जानिब से इस्तकबाल किया गया वो इस तरह से हैं
12 वी साइंस स्ट्रीम में
1.मोहम्मद साईम S/O मोहम्मद रफीक साहब 95% पहला स्थान
2. मुहम्मद अनस S/O नईम अख्तर साहब 94.20% दूसरा स्थान
3. मंतशा परवीन D/O असगर अली 86% तीसरा स्थान
12 वी कला वर्ग मे जिन बच्चों का इस्तकबाल किया गया वो इस तरह से है
1.नूरान हसन S/0 रईस अहमद 95.60% पहला स्थान
2. सानिया परवीन D/0 निजामुद्दीन 91.20% दूसरा स्थान
3 सानिया परवीन D/0 हैदर अली 91% तीसरा स्थान
मुस्लिम कर्मचारी संघ मांगरोल के अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ने बताया कि हर साल जो भी बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी होते हैं उसमे कस्बे के मुस्लिम बच्चे और बच्चियाँ बेहतरीन परिणाम हासिल करते आ रहे हैं, लेकिन उन प्रतिभाओं को जो मुकाम मिलना चाहिए था, जिस मंजिल तक वो पहुंच सकते थे वहां वो नहीं पहुंच पा रहे हैं। मुस्लिम कर्मचारी संघ के सभी मेम्बर और पदाधिकारी इसी दर्द को अपने सीनों मे मेहसूस कर हालात को बदलने और बच्चों के बेहतर मुस्तकबिल के लिए एक टीम के रूप मे काम करने और समर्पित होकर मदद करने के लिए पूरी जी जान से जुटा हुआ है। इंशा अल्लाह एक दिन हालात और बेहतर होंगे और हमारी प्रतिभाओं को उनका वो मुकाम और वो मंजिल मिलेगी जिसके वो हकदार हैं। संगठन बच्चों की मदद के लिए बढ़ चढ़ कर कोशिशे कर रहा है औऱ इंशा अल्लाह आगे भी और बेहतर करने की कोशिश करेगा। हम यह आप सभी को भरोसा दिलाते हैं बच्चों को उनके सपने पूरा करने में किसी परेशानी को बाधा नहीं बनने देंगे।
इस्तकबाल और हौंसला अफजाई करने के इस प्रोग्राम मे मुस्लिम कर्मचारी संघ मांगरोल के सरपरस्त मास्टर मुहम्मद हनीफ, डॉ नासिर हुसेन, मास्टर शराफत हुसेन, सूफ़ी नासिर, मुहम्मद इल्यास नाज़, मुहम्मद सादिक कानूनगो अध्यक्ष मुस्लिम कर्मचारी संघ, मास्टर शोकत अली , अताउर्रहमान , मास्टर मुहम्मद इकबाल साहब(सचिव) , मास्टर मुहम्मद रफीक , डॉ आरिफ अंसार , मास्टर ताहिर हुसेन , मास्टर हैदर अली अंसारी, मास्टर मुजफ्फर हुसेन , नईम अख्तर शिक्षा अनुदेशक आदि शामिल रहे।