आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा 2016 में सफल 725 अभ्यर्थियों को 9 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक नियुक्ति नही मिल पाई है। सफल अभ्यर्थियों ने जल्दी नियुक्ति देने की मांग को लेकर 4 और 5 जून को जयपुर में धरना भी दिया जिसमें सिर्फ आश्वासन मिला नियुक्ति का अब भी इंतजार है।
सफल अभ्यर्थियों ने अब ट्वीटर पर #RAS2016JOINING नाम से कैम्पेन शुरू किया है जिसमे सभी सफल अभ्यर्थी ट्वीट के माध्यम से पीएमओ, सीएमओ, आरपीएससी, सरकार और अधिकारियों से जल्दी नियुक्ति देने की गुहार लगा रहे हैं। ट्वीट शेयर हो रहे हैं और हजारों युवा इस कैम्पेन से जुड़ रहे हैं।
RPSC चैयरमेन का पद 1 मई 2018 से खाली चल रहा है इसलिए भी नियुक्त देने में परेशानी हो रही है।