राजस्थान सरकार ने करौली सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों के ज़ख्मों पर मरहम लगाते हुए मुआवजे की घोषणा की है। राजस्थान के करौली में 2 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष के अवसर पर समुदाय विशेष के मोहल्ले से निकाली जा रही शोभा यात्रा में आपत्तिजनक नारे लगाने और डीजे पर भड़काऊ गाने बजाने के बाद पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई।
सांप्रदायिक हिंसा और आगजनी में कई लोगों के घर और दुकानों में दंगाईयों ने आग लगा दी थी जिसमें लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। आगजनी में लोगों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने एक करोड़ 23 लाख 55 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। सांप्रदायिक हिंसा में सबसे ज्यादा नुकसान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों को पहुंचाया गया था, मुआवजे की लिस्ट में भी सबसे ज्यादा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का ही नाम है।