जयपुर, 12 अगस्त। एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य कर आयुक्त श्री रवि जैन से मुलाकात कर 4 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स सुपुर्द किये। विभाग द्वारा इन कॉन्सेंट्रेटर्स को सरकारी अस्पताल में दिया जाएगा।
श्री जैन ने बताया कि कंपनी ने विभाग को विश्वस्तरीय ब्रांड के 4 कॉन्सेंट्रेटर्स कॉर्पाेरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी (सीएसआर) के अंतर्गत दिये है। इन कॉन्सेंट्रेटर्स को सरकारी अस्पताल को सुपुर्द किया जायेगा जिससे कोविड के मरीजों को उपचार में सहायता मिल सके। कंपनी के प्रतिनिधि और फाइनेंस हैड श्री अमित गर्ग ने बताया कि यह सहायता सर्किल हैड श्री विकास अरोड़ा ने सीएसआर मद में स्वीकृत की है।
गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान श्री जैन ने ऑक्सीजन नोडल अधिकारी के रूप में ऑक्सीजन सप्लाई व डिस्ट्रीब्यूशन का उल्लेखनीय प्रबंधन किया था। उनके बेहतरीन प्रबंधन की सभी स्तर पर सराहना हुई थी।