जयपुर,12 अगस्त। स्वाधीनता दिवसं पर 15 अगस्त 2021 को सवाईमान सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम गुरूवार को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले परेड, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुलिस व लोक कलाकरों के देश भक्ति के कार्यक्रम, बैंड वादन, डॉग शो आदि कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें प्रतिभागियों ने अपूर्व जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रमुख शासन सचिव गृह एवं जनसम्पर्क विभाग श्री अभय कुमार के मुख्य अथित्य में आयोेजित इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में सामान्यं प्रशासन विभाग की शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ भी उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण जोशी ,अतिरिक्त निदेशक जनसम्पर्क विभाग एवं डॉ.ज्योति जोशी ने किया।