चंग की थाप व गूलाल की खूशबू के साथ शूरु होकर पवित्र माह रमजान को पार करते हुये ईद की खुशी के साथ भारत के 2019 मे होने वाले आम लोकसभा चुनाव मे हर भारतीय मतदाता को मतदान करना तय करके चुनाव को एक पर्व की तरह मनाते हुये इसमें बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत चुनी हुई सरकार देश व जनता का भविष्य तय करती है।
कई बार देखा गया है कि देश का मतदाता पूरी तरह मतदान मे भाग ना लेकर अपनी लोकतांत्रिक शक्तियों का उपयोग ही नही करता है।
जिसका परिणाम यह निकल कर आता है कि देश की मजबूती के लिए जिस तरह की सरकार बननी चाहिए वैसी बन नही पाती है। फिर पांच साल सरकार व अपने आपको कोसते रहते है।
भारत मे पहली बार होली व ईद जैसे पवित्र त्यौहार के साथ पवित्र माह रमजान में होने वाले लोकसभा चुनाव में काबिल व अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनने का अवसर भारत के मतदाताओं को मिला है।
इस अवसर पर प्रत्येक भारतीय मतदाता को हर हाल मे मतदान करके सरकार को बनाने मे सहयोग करना चाहिए।
-अशफाक कायमखानी
(लेखक एक राजनीतिक विश्लेषक है)