BJP सांसद ने की BJP विधायक पर जूता स्ट्राइक,हे राष्ट्रवादियों ये क्या है

 

ये दोनों तो भारतमाता की जय बोलते होंगे, फिर भी..

मैंने अभी बीजेपी सांसद को अपनी ही विचारधारा और पार्टी से आए विधायक को जूते से बुरी तरह पीटते और आपस में मां-बहन की गालियां देते हुए एक वीडियो क्लिप में देखी. ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. मीडिया में खबर बन रही है.

सच पूछिए तो ये वीडियो क्लिप देखकर मैं अफसोस से भर गया. पूरे देश में विचारधारा, मान्यता, क्षेत्र, समुदाय को लेकर असहमति के नाम पर जो क्रूर माहौल है, हर-दूसरा व्यक्ति इसके पक्ष में तर्क गढ़कर इसे जायज ठहराता नजर आता है. लेकिन

ये दोनों तो एक ही पार्टी, एक ही विचारधारा से जुड़े नेता है. दोनों भारत माता की जय और वन्दे मातरम् से दिन की शुरूआत करते होंगे. दोनों के लिए देश के उपर कुछ और नहीं होता होगा. फिर इतनी समानता के बावजूद मरने-मारने पर उतारू क्यों ?

ये घटना हमे गहरे उतरकर इस बात की छानबीन करने के लिए उद्वेलित करती है कि लोगों के भीतर ऐसी कौन सी चीज है जो इतनी समानता के बावजूद हिंसक हो जा रहे हैं. और हों तो आप वजह भी खोज लेंगे लेकिन आपस में ही ऐसा करें तो ?

ये वीडियो क्लिप महज एक पार्टी का मजाक उड़ाए जाने या तंज कसने से कहीं ज्यादा उन वजहों की तलाश की मांग करती है जिससे हम लोकतंत्र की कमजोर होती जड़ों को बेहतर कर सकें.

हेमंत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *