
कोटा। गणतंत्र दिवस के मौके पर कोटा शहर में ऑल इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अंसार इंदौरी ने बताया कि सेमिनार का विषय गणतंत्र में अधिवक्ताओं का महत्व था। इस विषय पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर मुख्य वक्ता गांधीवादी विचारक हिमांशु कुमार ने कहा, “अधिवक्ता हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे न केवल न्याय प्रणाली में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, बल्कि वे समाज में न्याय और समानता के लिए भी लड़ते हैं।”
इस सेमिनार में कोटा शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट दिनेश राय द्विवेदी ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच न्याय स्वाभाविक नहीं है,लेकिन न्याय के लिए संघर्ष समाज में महान कार्य है।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई लड़ने वाले नायकों में महात्मा गांधी,डॉ अम्बेडकर सहित ज़्यादातर अधिवक्ता ही थे।उन्होंने अधिवक्ताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला और उनके महत्व को समझाया।
कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट अंसार इंदौरी ने कहा कि इस सेमिनार का उद्देश्य अधिवक्ताओं की भूमिका को समझाना और उनके महत्व को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों ने एक स्वर में कहा कि हम अधिवक्ताओं की भूमिका को समझाने और उनके महत्व को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सेमिनार में बड़ी संख्या में शहर के वकीलों और प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।