आज है विश्व पृथ्वी दिवस कितना बचा पाएंगे हम धरती को ख़त्म होने से

विश्व पृथ्वी दिवस पर महान हस्तियों के कथन
——————————————
22अप्रेल को पूरे विश्वभर के लोगो द्वारा एक वार्षिक कार्यक्रम के रुप मे हर साल”विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है । 1969 में सेन फ्रांसिस्को के एक शांति कार्यकर्ता जॉन मैककोनल ने सक्रियता के साथ इस कार्यक्रम को शुरू करवाने का काम किया । 21 मार्च 1970 को वसंत ऋतु में मनाने का जॉन मैककोनल ने सुझाव दिया जबकि 22 अप्रैल 1970 को इस कार्यक्रम को मनाने के लिए अमेरिका के विंस कॉन्सिन सीनेटर गेलार्ड नेल्सन ने चुना था । तब से 22 अप्रेल को विश्वभर में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है लगभग दुनियाभर के 192 देशों में वैश्विक आधार पर सालाना इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई।इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिगड़ते पर्यावरणीय असंतुलन के मुद्दे को सुलझाना व इसके लिये राष्ट्रीय समर्थन प्राप्त करना है।

दुनिया की प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा ” विश्व पृथ्वी दिवस ” पर कह गए कथन जो हमे पृथ्वी की प्राकृतिक संपदा को संरक्षित करने की प्रेरणा देते है ।

* पृथ्वी दिवस को चिन्हित करेंगे 175 देशो के एक मिलियन लोग जो दृश्य में चाय पार्टी रखता है क्या ऐसा नही होता ( ग्रेग डवोर्किंन )

* इस पृथ्वी दिवस को मनाने में हमारे राष्ट्र की झील नदियां धाराएं ओर मुहाने में जल की गुणवत्ता के सुधार में निवेश के कानूनी लक्ष्य के मदद के लिये सदन के सभी सदस्यों को मैं प्रोत्साहित करूँगा ( जेरी कोस्टलों )

*वैसे शायद सबसे बड़ी उपलब्धि ओर हम इसे समय पर नही जानते थे क्या हमनें 1970 में पृथ्वी दिवस रखा था प्रथ्वी दिवस के अलावा पर्यावरण को बचाने में बहुत सारे विद्यार्थी शामिल हो गए थे या कोशिश कर रहे थे (पीट मेककलोजकी )

* हर दिन पृथ्वी दिवस है औऱ मेरी राय में अब से एक सुरक्षित जलवायु भविष्य में हम निवेश शुरू करे ( जैकी स्पियर )

* पृथ्वी दिवस 1970 अटूट सबूत था कि अमेरिकन लोग पर्यवर्णीय चिंताओं को समझते हैं और उसको सुधारने के लिए कार्यवाही चाहते हैं ( बैरी कोमनर )

*22 अप्रेल विश्व पृथ्वी दिवस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *