मुस्लिम संगठनों ने 30 आक्सीजन बैड्स का कोविड सेंटर किया तैयार, सबकुछ रहेगा निशुल्क 


राजस्थान में झुंझुनूं शहर के नौ सामाजिक संगठनों ने मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ने के साथ कोरोना को नौ—दो—ग्यारह करने के लिए संकल्प लिया है। जिसके तहत उन्होंने इलाज के लिए कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो। इसके लिए कोविड केयर सेंटर बनाकर तैयार कर दिया है। जिसे प्रशासन को सुपुर्द किया जाएगा।

हैल्पिंग हैंड्स के तहसीन अली कुरैशी, मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के इब्राहिम खान व अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी के उमर कुरैशी ने बताया कि लगातार खबरें आ रही थी कि लोगों को इलाज के लिए बैड्स नहीं मिल पा रहे हैं। आक्सीजन की कमी हो रही है। इसके बाद शहर में सामाजिक काम करने वाले नौ संगठनों के प्रतिनिधियों ने आपसी बातचीत कर फैसला लिया कि झुंझुनूं जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को कोविड केयर सेंटर बनाकर दिया जाए। जिसमें चिकित्सा सुविधा प्रशासन उपलब्ध करवाएगा। इसके अलावा सारी की सारी व्यवस्थाएं ये संगठन संभालेंगे।

अब ये कोविड केयर सेंटर थ्री डॉट्स चिल्ड्रन एकेडमी में बनकर तैयार है। इस कोविड केयर सेंटर में 30 आक्सीजन बैड्स के अलावा 10 आइसोलेशन बैड्स बनाए गए है। ताकि यदि कोई व्यक्ति घर में आइसोलेट नहीं हो सकता। वो यहां आकर खुद को आइसोलेट कर बीमारी से बच सकता है।

उन्होंने बताया कि केवल नौ संगठन ही नहीं, झुंझुनूं शहर का और इस जिले का हर एक सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है। कोरोना की लड़ाई को मिलकर ही जीता जा सकता है। इसी संकल्प के साथ जब पहली लहर आई थी। तो इन्हीं संगठनों ने कोई भूखा ना सोए की धारणा को पूरा करने के लिए लोगों को मदद पहुंचाई थी। लेकिन इस बार चिकित्सा सुविधा मिलना बेह​द जरूरी है। इस दिशा में यह कदम उठाया गया है।

कोविड केयर सेंटर में इलाज से लेकर खाने, रहने, दवा, आक्सीजन आदि की सभी प्रकार की व्यवस्था इन संगठनों की ओर से होगी।

इस कार्य में उमर कुरैशी, तहसीन अली कुरैशी, इब्राहिम खान के अलावा डॉ. आरिफ मिर्जा, अयूब बड़गुर्जर, शबीर अली गहलोत, जमील खान, अंसार मुज्तर, इस्माइल चोपदार, अताउर रहमान कुरैशी, नईम इकबाल, बरकत अली गहलोत, इम्तियाज तगाला, इकराम भाटी, मजीद कुरैशी, मुराद खान खोखर, असलम कपूर, अलादीन खोखर, सज्जाद मलवान, मो. इदरीश बड़गुर्जर, मोहम्मद हारून कुरैशी , मोहसीन कुरैशी, इम्तियाज अली नयासर आदि सहयोगी के रूप में साथ दे रहे है।

इन नौ संगठनों की मुहिम लाई रंग 

इस कोविड केयर सेंटर को बनाने में जिन नौ संगठनों ने मुहिम शुरू की और इसे अंजाम तक पहुंचाया। उनमें अल कुरैश वेलफेयर सोसायटी, मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट, हैल्पिंग हैंड्स, बिस्मिल्ला फाउंडेशन, मेडिकल सर्विसेज सोसायटी, कायमखानी यूथ ब्रिगेड, जमात ए इस्लामी हिंद, कर्म भूमि से जन्मभूमि की ओर आओ गांव चले सूरत, इंडो नेशनल वेलफेयर सोसायटी शामिल हैं।

तीसरी वेव की तैयारी भी साथ में

तहसीन अली कुरैशी, इब्राहिम खान व उमर कुरैशी ने बताया कि विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। ऐसे में यह कोविड केयर सेंटर बनाना एक तरह से तीसरी वेव का मुकाबला करने की तैयारी भी है। जरूरत पड़ने पर यहां पर बैड्स की संख्या बढाई जाएगी। साथ ही भविष्य में तीसरी लहर में पीड़ित रोगियों के इलाज के लिए और भी कोविड केयर सेंटर का संचालन करना होगा तो यह पहला सेंटर एक अनुभव के रूप में सामने होगा।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *