लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आते जा रहे हैं देश का सियासी पारा गर्मियों की तरह बढ़ रहा है.
ख़बर राजस्थान से है.और ख़बर कांग्रेस के लिए उत्साह और प्रसन्नता लेकर आयी है.
ख़बर ये है कि राजस्थान विधानसभा में मौजूद सभी 13 निर्दलीय विधायक 26 मार्च को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.
हालाँकि कांग्रेस ने अभी राजस्थान की सभी पच्चीस लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है.
लेकिन 26 तारीख़ को होने वाली राहुल गांधी की सभा के बाद यह उम्मीद लगायी जा रही है कि कांग्रेस सभी 25 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी.
सभी तरह विधायक राहुल गांधी को अपना समर्थन पत्र प्रस्तुत करेंगे! इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इन सभी 13 निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस में आने से पार्टी को फ़ायदा नहीं होगा ये निश्चित है कि पार्टी इन तमाम विधायकों का फ़ायदा ज़रूर उठाएगी .
और हो सकता है कि इनमें से किसी को लोकसभा का टिकट थमा दे क्योंकी राजनीति की शतरंज में कब चाल बदल जाए कुछ कह नहीं सकते.
हालाँकि इससे पहले कांग्रेस से बाग़ी होकर लड़ने वाले विधायक तो पहले ही कांग्रेस में आने के लिए कसमसा रहे हैं! उसमें विधायक बाबूलाल नागर, संयम लोढ़ा, खुसबीर सिंह जोजावर, महादेव सिंह खंडेला और रामकेश मीणा हैं.