एक और जहां सत्ता के प्रभाव ,दबाव एवं लालच में संपूर्ण मीडियाएक और जहां सत्ता के प्रभाव ,दबाव एवं लालच में संपूर्ण मीडिया अपनी नैतिकता को को कूड़ेदान में डाल कर सरकार और व्यवस्था का अनुगामी बन गया एवं जनता की आवाज को दबा कर सरकारों का प्रचार माध्यम बन गया, वही इस भयतंत्र में एकमात्र निजी चैनल एनडीटीवी और उसके प्रमुख पत्रकार रवीश कुमार ने अपने अंदर के भय पर विजय प्राप्त करके निष्पक्ष, तटस्थ और आलोचनात्मक दृष्टि से सरकारों की नीतियों की कमियों को उजागर करके किसान, युवा एवं जनता की आवाज बने| IT सेल के बहुत से लोगों ने उन्हें अत्यधिक निम्न स्तर पर जाकर प्रताड़ित किया ,लेकिन दर्शन में जो कहा गया है कि “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ”
इस बात की पुष्टि विश्व की सबसे बड़ी मीडिया सर्वे एजेंसी IBC Infomedia ने NDTV को एशिया का सबसे विश्वसनीय news चैनल के रूप में प्रमाणित करके किया है
हमें भी इस बात से जरूर सबक लेना चाहिए कि इतिहास में सत्ता के लालची ,चापलूस और डरपोक लोगों का कोई स्थान नहीं होता है सच्ची संतुष्टि सत्य के रास्ते पर चलने , डटे रहने और सत्य का साथ देने में प्राप्त होती है अपनी नैतिकता को को कूड़ेदान में डाल कर सरकार और व्यवस्था का अनुगामी बन गया एवं जनता की आवाज को दबा कर सरकारों का प्रचार माध्यम बन गया, वही इस भयतंत्र में एकमात्र निजी चैनल एनडीटीवी और उसके प्रमुख पत्रकार रवीश कुमार ने अपने अंदर के भय पर विजय प्राप्त करके निष्पक्ष, तटस्थ और आलोचनात्मक दृष्टि से सरकारों की नीतियों की कमियों को उजागर करके किसान, युवा एवं जनता की आवाज बने| IT सेल के बहुत से लोगों ने उन्हें अत्यधिक निम्न स्तर पर जाकर प्रताड़ित किया ,लेकिन दर्शन में जो कहा गया है कि “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं ”
इस बात की पुष्टि विश्व की सबसे बड़ी मीडिया सर्वे एजेंसी IBC Infomedia ने NDTV को एशिया का सबसे विश्वसनीय news चैनल के रूप में प्रमाणित करके किया है
हमें भी इस बात से जरूर सबक लेना चाहिए कि इतिहास में सत्ता के लालची ,चापलूस और डरपोक लोगों का कोई स्थान नहीं होता है सच्ची संतुष्टि सत्य के रास्ते पर चलने , डटे रहने और सत्य का साथ देने में प्राप्त होती है
-C.B.Yadav