राजस्थान में चुनावी प्रचार जोरों पर है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिन के राजस्थान दौरे पर चित्तौड़गढ़ बांसवाड़ा और जोधपुर में सभाएँ की.
वहीं कांग्रेस नेता चाहे वो अशोक गहलोत हों सचिन पायलट या फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजस्थान के दौरे कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखे प्रहार किए उन्होंने कहा कि “बेटे के लिए अशोक गहलोत गली गली वोट लेने के लिए घूम रहे हैं!”
ग़ौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं!
वैभव गहलोत
इसका जवाब देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि “मोदी जी जैसा झूठा प्रधानमंत्री देश ने कभी नहीं देखा उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सबको जनता के पास आना पड़ता है मैं 3-3 बार राजस्थान की हर लोक सभा के दौरे कर चुका हूँ मोदी जी भ्रम फैला रहे हैं!”
अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनैतिक अनुभव पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि “मोदी जी आप राजनीति में अभी आए हो मुझे राजनीति में 40 साल हो गए हैं”!
अशोक गहलोत ने मोदी के इस बयान पर भी तीखा पलटवार किया की “मुख्यमंत्री भारत के शोर्य के बजाए पाकिस्तान का दुष्प्रचार कर रहे हैं”
गहलोत ने कहा कि मोदी जी सिर्फ़ झूठ बोलते हैं मैं झूठ बोलना पाप समझता हूँ और मोदीजी सच बोलना पाप समझते हैं”