छबड़ा: बाइक खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े ने लिया सांप्रदायिक हिंसा का रूप


राजस्थान में बारां जिले के छबड़ा कस्बे में दो समुदाय के युवकों में बाइक खड़ी करने को लेकर हुई कहासुनी और झगड़े ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. रविवार को दोपहर में भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में दंगाईयों ने दोनों समुदाय के लोगों की करीब एक दर्जन दुकानों में आग लगा दी. बारां जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने हालात बेकाबू होने पर छबड़ा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है. कोटा संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पूरे बारां जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है.

क्या है पूरा मामला, कैसे भड़की हिंसा ?

शनिवार को शाम 5 बजे छबड़ा के धरनावदा चौराहे पर बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी होने पर हुए झगड़े में दो युवक कमल सिंह गुर्जर और राकेश नागर गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनका अभी उपचार चल रहा है.

इस झगड़े की ख़बर मिलने पर घायल युवकों के समर्थन में हिंदू संगठनों द्वारा छबड़ा पुलिस स्टेशन पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई.

छबड़ा पुलिस ने थानाधिकारी रामानंद यादव के नेतृत्व में 5 आरोपियों में से 3 आरोपियों आबिद,समीर और फरीद को शनिवार शाम 8 बजे गिरफ्तार कर लिया . प्रदर्शनकारी दो अन्य आरोपी असलम तोता व बिट्टू की गिरफ्तारी की भी मांग कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने 24 घंटे में अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरने को समाप्त करवा दिया.

शनिवार शाम को ही घायल युवकों के समर्थकों ने धरनावदा चौराहे पर एकत्रित होकर समुदाय विशेष की कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी और गरीब अंडे वाले के अंडे भी फोड़ दिए.

घटनाक्रम के बाद आसपास के थानों की पुलिस छबड़ा में तैनात कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल भी छबड़ा में लगाया गया है.

रविवार को सुबह से ही घायल युवकों के समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बंद करवाना शुरू कर दिया और हिल व्यू कालोनी में स्थित हिल व्यू होटल रिसोर्ट और समुदाय विशेष की कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. कथित रूप से कुछ उपद्रवियों ने हिल व्यू कालोनी में स्थित एक मस्जिद पर भी पथराव कर दिया. साथ ही इंद्रा कालोनी में स्थित सब्जी मंडी में समुदाय विशेष की दुकानों में आग लगा दी. कुछ दोपहिया वाहनों और बसों में भी आग लगाने की ख़बर है.

इस बात की खबर समुदाय विशेष के लोगों को मिलने पर उनमें आक्रोश फेल गया और उपद्रवियों ने अलीगंज बाजार में स्थित कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी.

देर शाम तक दोनों समुदाय की तरफ से आगजनी की घटनाओं की ख़बर आ रही थी जिसके बाद प्रशासन ने छबड़ा कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी.

क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी आमजन से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस प्रशासन से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

फिलहाल क्षेत्र में शांति है.


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *