14 मई शुक्रवार को रात 8 बजे सुदर्शन न्यूज़ पर दिखाए गए ‘ बिंदास बोल ’ कार्यक्रम पर राजस्थान के छबड़ा में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
यह कार्यक्रम छबड़ा में 11 अप्रैल को हुए साम्प्रदायिक दंगों पर बनाया गया है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निज़ामुद्दीन खान को दंगों का मुख्य आरोपी बताया गया था।
इस पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने 15 मई को छबड़ा पुलिस थाने में पहुंच कर थानाधिकारी रामानंद यादव को शिकायत दर्ज करवाई है।
निज़ामुद्दीन खान ने अपनी शिकायत में कहा है कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल के इस कार्यक्रम के माध्यम से मुझे बदनाम कर मेरी राजनीतिक छवि को धूमिल किया गया है।
पुलिस ने 500 आईपीसी में रोजनामचा में मामला दर्ज कर परिवादी को कोर्ट में कार्यवाही करने की सलाह दी है।
पूर्व जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन खान ने बताया की दिनांक 14 मई 2021 को रात 8:00 बजे एक न्यूज़ चैनल पर प्रसारित कार्यक्रम हल्ला बोल में छबड़ा में हुई सांप्रदायिक हिंसा को मेरे द्वारा हवा देने व उसका मुख्य सरगना घोषित करने की बात कही गई है.
निज़ामुद्दीन खान ने बताया कि इससे पूरे राजस्थान में मेरी छवि धूमिल करने का कार्य किया गया हैै। खान का कहना है कि मैं हमेशा से ही क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता की कोशिश करता रहा हूं, इस तरीके के घिनौने इल्जाम जो की हास्यास्पद, निराधार व बेबुनियाद हैं उनकी छवि को लोगों के बीच में हानि पहुंचाते हैं ।
निजामुद्दीन खान ने 15 मई को छबड़ा थाने में थाना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर न्यूज़ चैनल पर एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित में शिकायत दी है, जिस पर थाना अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज ना कर उन्हें कोर्ट में मानहानि का इस्तगासा पेश करने की बात कही गई है। अब सोमवार को निजामुद्दीन खान द्वारा न्यायालय में न्यूज़ चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
साथ ही निजामुद्दीन खान ने बताया की न्यूज़ चैनल द्वारा छबड़ा हिंसा मामले को एक तरफा दिखाकर माहौल को फिरसे बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम में सिर्फ समाज विशेष की हानि को ही दिखाया गया व कार्यक्रम के अतिथियों ने भी बिना किसी तथ्य के झूठे आंकड़े लोगों के सामने प्रस्तुत किए जो कि उक्त चैनल के एक पक्षीय होने की चीख चीख कर गवाही देता है। ऐसे चैनल को बैन करने की आवश्यकता है जिससे की देश में शांति का माहौल बना रहे।
वही इस मामले में पालिका उपाध्यक्ष अबरार अहमद सिद्दीकी एवं वक्फ कमेटी छबड़ा के सदर अतीक भारती ने भी इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है एवं न्यूज़ चैनल के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।