पोकरण-जैसलमेर मार्ग पर रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल सांकड़ा प्रधान अमतुल्लाह मेहर का आज निधन हो गया!वे जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा आईसीयू में भर्ती थीं!गौरतलब है कि रविवार को करीब 4 बजे पोकरण-जैसलमेर मार्ग पर ब्रेजा कार व स्कॉर्पियो गाड़ी में हुई भीषण भिड़ंत में कार सवार पांच युवकों की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं साकड़ा प्रधान अमतुल्लाह मेहर गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें पोकरण में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!
मेहर एक प्रतिभाशाली , विनम्रता की प्रतिमूर्ति , लोकप्रिय एवं योग्य युवा नेत्री थी। पंचायत समिति सांकड़ा प्रधान श्रीमती अमतुल्ला मेहर के असामयिक निधन पर पूरे जैसलमेर क्षेत्र में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रधांजलि दे रहे हैं!
दुःख की इस घड़ी में ईश्वर शोक संतप्त समर्थकों , मित्रों एवं उनके परिजनों को इस असामयिक आघात को धैर्य के साथ सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।
यह पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी दुःखद खबर है ! परंतु होनी को कौन टाल सकता है ? पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में घायल होने पर हजारों हाथ उनके स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे थे । पर परमात्मा को शायद कुछ और ही मंजूर था । उन्हें ऐसे व्यक्तित्व की शायद अधिक जरूरत होगी इसलिए अपने पास बुला लिया । हमने एक उभरता हुआ सुशिक्षित , सभ्य एवं सुसंस्कारित युवा नेतृत्व खोया है !
वास्तव में स्वर्गीय अमतुल्ला मेहर सिर्फ मुश्लिम समाज ही नहीं बल्कि हर समाज की बालिकाओं के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व था ! हमारे समाज की बेटियों के लिए वे एक आदर्श थी ।
पश्चिमी राजस्थान ने एक चमकता एवं उभरता हुआ सितारा खो दिया है ।
जनमानस की श्रद्धांजलि!