देश को उपराष्ट्रपति व उप प्रधानमंत्री देने के अलावा तीन बार राजस्थान को भैरोंसिंह शेखावत के रुप मे मुख्यमंत्री देने वाले शेखावाटी जनपद के दिल कहलाने वाले “सीकर” लोकसभा से 2019 में भाजपा के उम्मीदवार सुमेदानंद का मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष महरिया के मध्य होना अब तय हो चुका है।
भाजपा उम्मीदवार सुमेदानंद वर्तमान मे सीकर से सांसद है, तो सुभाष महरिया पूर्व मे सीकर से तीन बार सांसद व केंद्रीय मंत्री रह चुके है। मुलत: हरियाणा निवासी सुमेदानंद सरस्वती को 2014 मे भाजपा ने पहली बार अपना उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस के प्रतापसिंह जाट के मुकाबले चुनाव मे उतारा था। उस समय मोदी लहर में सुमेदानंद चुनाव जीत गये थे।
लेकिन केंद्र व राज्य मे भाजपा सरकार होने के बावजूद सांसद जनता की आकांक्षाओं पर उतने खरे नही उतर पाये जितनी मतदाताओं को विकास के रूप में सीकर को बदलने की उम्मीद थी। दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से सुभाष महरिया के उम्मीदवार घोषित होने से एक तरह से सीकर के मतदाताओं के मन में भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों की उपलब्धता व जनता के जेहन मे जमी उन दोनो के सांसद कार्यकाल की पेठ के अनुरूप आगामी छ मई को मतदान करके तय होना है।
कुल मिलाकर यह है कि सीकर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस व भाजपा उम्मीदवारों को मध्य मुकाबला होना तय होने के चलते अब आम मतदाताओं के जेहन मे दोनो उम्मीदवार को लेकर राजनीतिक चर्चा का दौर चलने लगा है। ज्यो ज्यो समय बीतने के साथ मतदान दिवस नजदीक आयेगा त्यो त्यो चुनावी चौसर मे राजनीतिक दाव लगातार चलते व बदलते रहने की उम्मीद है।
-अशफ़ाक़ कायमखानी
(लेखक राजनीतिक विश्लेषक है)