ब्यावर । जमाअते इस्लामी हिन्द की ओर से नैतिकता स्वतंत्रता का आधार राष्ट्रव्यापी अभियान 1 से 30 सितम्बर 2024 चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत राजस्थान चीता मेहरात काठात महासभा भवन ब्यावर में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष रमेश काठात ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रोफेसर डाक्टर जलालुद्दीन काठात ने देश- दुनिया व ब्यावर इलाके के हालात पर विस्तार से रोशनी डालते हुए कहा कि इस दुश वातावरण को प्यार मोहब्बत से ही ठीक किया जा सकता है।
इस मौके पर मौलाना वलीउल्लाह सईदी फ़लाही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जमाअते इस्लामी हिन्द ने अपने विचार रखते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को मिलजुल रहना चाहिए और सभी अपने अपने धर्म का पालन करते हुए कुछ जो कोमन बातें हैं उनमें मिलजुल काम करना चाहिए। जिससे हमारा व देश का भला होगा और हम सब मिलकर ही नफरत व दुशवातावरण को प्यार -मोहब्बत से खत्म कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में नैतिकता का तेजी से पतन हो रहा जिसके कारण आए दिन दंगे फसाद, मोबलिंचिंग, महिलाओं और लड़कियों के साथ यौन शोषण, बलात्कार तथा हत्या की घटनाएं हो रही हैं तथा समाज और देश में महिला सुरक्षा एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इन हालात को मद्देनजर रखते हुए जमाअते इस्लामी हिन्द ने समाज में नैतिक मूल्यों को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
इस अभियान के दौरान जमाअत सभी जाति- धर्म व सम्प्रदाय के लोगों को जागरूक करेगी और सभी से आग्रह भी करेगी कि सभी इस अभियान का हिस्सा बनें। अभियान के अंर्तगत जमाअत के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश में सभी धर्मों व संप्रदायों के परिवारों से व्यक्तिगत व सामूहिक सम्पर्क करके, स्कूलों -कालेजों में लेक्चर्स, नुक्कड़ सभाएं, धार्मिक गुरुओं के साथ सेमिनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज़, लिटरेचर वितरण,समाज की प्रभावशाली महिलाओं के साथ प्रोग्राम, मैगजीन तथा समाचार पत्रों में आर्टिकल, मस्जिदों में तकरीरें, फैमिली गेट टुगेदर व कविता लेखन आदि के द्वारा समाज में नैतिक जागृति लाने की भरपूर कोशिश की जायेगी।
इसी के तहत ज़िला -ब्यावर अजमेर व राजसमन्द क्षेत्र में भी जमाअत के कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त सभी जागरूकता कार्यक्रम करने के पूरे प्रयास किए जायेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव शाहिद खान, सहसचिव मुमताज़ अली, डाक्टर जावेद हुसैन, पूर्व सचिव मुहम्मद हुसैन, पूर्व प्रधान गाजी जी डांग इस्माइल काठात, रज़ाक काठात, मुहम्मद अनवर, उपसरपंच मुहम्मद सलीम, एहसान अली, जमील काठात , इंजीनियर शरफूद्दीन व अन्य लोग मौजूद थे। अंत में महासभा सचिव इब्राहिम काठात ने अतिथियों व अन्य उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा किया।