मुख्यमंत्री से की ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच एवं चिकित्सा उपलब्ध कराने की मांग !


जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेश मीडिया सचिव हारून रशीद ने बताया कि जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आरटी-पीसीआर जाँच और कोरोना संबंधित चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध कराएं। अन्यथा स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है।

जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुहम्मद नाज़िमुद्दीन

 

उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि प्रदेश में कई स्थानों पर दवाओं और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी व बिस्तर उपलब्ध कराने में रिश्वत ख़ोरी हो रही है तथा निजी अस्पतालों द्वारा मनमानी फ़ीस वसूल की जा रही है जिस पर याथाशीघ्र नियंत्रण आवश्यक है अन्यथा आम जनता की परेशानियाँ और अधिक बढ़ जाएंगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह भी कहा कि सरकारी पोर्टल पर जो रिपोर्ट्स अपलोड हो रही हैं, वो रियल टाइम अपडेटेड नहीं हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी आकर्षित किया कि लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोगों के कारोबार बंद हो गए हैं, जिससे रोज़ कमाने-खाने वाले ग़रीब तबक़े के लोगों के लिए भूखे मरने की स्थिति पैदा हो गई है।

उन्होंने कहा कि इस स्थिति में सरकार का दायित्व है कि वह ऐसे लोगों के लिए राशन का प्रबंध करे। उन्होंने मुख्यमंत्री से आशा व्यक्त की है कि वे शीघ्र ही इन बिंदुओं पर उचित निर्देश जारी करेंगे।

यह है मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *