राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनता नज़र आरहा है
आज हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में हुंकार रैली के माध्यम से अपनी ताक़त दिखायी!
बेनीवाल ने नयी पार्टी की घोषणा भी की जिसका नाम राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी रखा गया है!
जिसका। चुनाव चिन्ह बोतेल दिया गया है
मंच पर बेनीवाल के साथ घनश्याम तिवारी भी मौजूद थे!
रैली जयपुर के मानसरोवर में हो रही है!
बड़ी संख्या में युवा रैली में पहुँचे हैं
सवाल ये है कि क्या बेनीवाल का ये तीसरा मोर्चा राजस्थान में कोई नया राजनीतिक परिवर्तन ला सकेगा