–भँवर मेघवंशी
( रामराज्य में वंचितों पर कहर )
राजसमन्द जिले में घुमंतु बस्ती जलाई !
राजसमन्द जिले के भीम उपखण्ड क्षेत्र के समेलिया ग्राम में घुमंतू बागरिया समुदाय की बस्ती को जला कर राख कर दिया गया है।
पता चला है कि समेलिया गांव में चार परिवार पिछले 15-20 सालों से निवास कर रहे थे, आज लठैत समुदाय के उद्दंड उपद्रवियोंं ने घुमंतू समुदायों के घरों पर हमला कर दिया । वहां मौजूद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया ,लोगों को पीट-पीटकर घर से बाहर खदेड़ दिया ।
घरों में आग लगा दी ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच रहे है पर इस रामराज्य में अपराधियों के हौंसले बहुत बुलन्द है । दलित,आदिवासी और घुमन्तू ,अल्पसंख्यक तथा महिलाएं ,किसान ,मजदूरी ,व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं है।
(भंवर मेघवंशी स्वतंत्र पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता है)