स्वामी अग्निवेश पर हमला हमारी संस्कृति नहीं-सवाई सिंह
फ़ोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी एंड कम्युनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने भाजपा मुख्यालय दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आर्यसमाजी नेता स्वामी अग्निवेश के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि गमी में अगर कोई दुश्मन भी आता है तो उसको मारपीट कर भगाया नही जाता, यही हमारी संस्कृति रही है। स्वामी अग्निवेश यंहा अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आये थे, अटल जी पूरे देश के नेता थे, उन्होंने सदैव अपने विरोधियों को भी गले लगाया था।उनके अंतिम समय में ऐसा करना ग़लत है। प्रधानमंत्री मोदी को ऐसे लोगों पर तुरंत कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।
ये उन्मादी लोग और असामाजिक तत्व हैं।
इनकी कोई संस्कृति है ही नहीं।