आम आदमी पार्टी ने रामपाल जाट को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. रामपाल जाट को अभी हुए विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा था. रामपाल जाट ने आप के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव टोंक की हॉट सीट से लड़ा था जंहा उनका मुकाबला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और भाजपा के मंत्री यूनुस खान से था जिसमें उनकी ज़मानत भी ज़ब्त हो गई .
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 141 प्रत्याशी उतारे थे जिनमें से अधिकतर की ज़मानत ज़ब्त हो गई है.आज रामपाल जाट को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की जानकारी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जयपुर में 1 प्रेस कॉन्फ़्रेन्स करके दी. वहीं देवेंद्र शास्त्री को पार्टी का सचिव बनाया गया है.