जनमानस स्टाफ़
जयपुर| मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच बजट पर अपना जवाब पेश किया। उन्होंने ‘काले कानून’ के रूप में जाने जाने वाले विवादित विधयेक ‘दंड विधियां संशोधन बिल’ को प्रवर समिति से वापस लेने की अहम घोषणा की। इस बिल को लेकर सरकार बैकफुट पर है।
इस बिल का चौतरफ़ा विरोध हो रहा था!पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता,और विपक्ष ने बिल का जमकर विरोध किया था!
ये बिल सरकार की गले की हड्डी बन चुका था!इसे जनता की जीत माना जा रहा है!
हालांकि उपचुनावों में पूरी तरह साफ़ होने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सरकार इस बिल को वापस ले लेगी!