भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-21 आज दिन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक रूटीन मिशन के तहत दोपहर में उड़ान भरकर विमान राजस्थान में बीकानेर के पास शोभासर की ढाणी में क्रेश हो गया.
हालाँकि विमान के पायलट समय रहते हैं विमान से इजेक्ट हो गए थे.बीकानेर SP के मुताबिक़ कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है!
दुर्घटना का कारण विमान के इंजन में टेक्निकल इश्यूज आने की वजह से हुआ है.
इससे पहले MIG-21 पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 का पीछा करते हुए क्रेश हो गया था.
जिसमें फाइटर पायलट अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था!मिग-21 भारतीय सेना में सबसे ज़्यादा क्रेश होने वाला लड़ाकू विमान बन गया है!
भारतीय वायुसेना ने इसे 1964 में MIG विमानों को बेड़े में शामिल किया था 1965 में भारत पाकिस्तान की जंग में मुख्य भूमिका निभाई थी.