राजस्थान का सपूत जितेंद्र चौधरी जम्मू में शहीद हो गया। जम्मू में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में बीएसएफ के जवान जितेंद्र चौधरी शहीद हो गए।शहीद जवान जितेंद्र चौधरी राजस्थान के भरतपुर जिले में सलेमपुर गांव का निवासी था। जितेंद्र का परिवार अभी जयपुर में रजत पथ पर रहता है। जितेंद्र ने कल रात मंगलवार को ही अपने माता पिता व पत्नी को ट्रेन से जम्मू से रवाना किया था। जितेंद्र का तीन साल एक बच्चा है।शहीद होने की सूचना आज सुबह BSF के जवानों ने घर आकर दी, ख़बर मिलने के बाद से ही जितेंद्र के घर मे गमगीन माहौल है। शहीद की पार्थिव देह आज शाम तक भरतपुर पहुंचेगी।