भारत ने हालाँकि अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन गेंदबाज़ साथ नहीं दे पाए!
पाँच मैचों की एक दिवसीय श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया ने चौथा एकदिवसीय मैच जीतकर श्रृंखला में बराबरी कर ली है.
माहौली में खेले गए अभी तक चौथे एक दिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 358 रन बनाए!
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने 143 और रोहित शर्मा ने 90 से ज़्यादा रन बनाए!
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दो विकेट हालाँकि जल्दी चले गए हो लेकिन उसके बाद उस्मान ख्वाजा की जुझारू 90 रनों की पारी और युवा बल्लेबाज़ Handscomb ने शतक लगाया!
उसके बाद टरनर की तूफ़ानी बल्लेबाज़ी ने इस मैच की दिशा ही बदल दी!
ऑस्ट्रेलिया ने चौथा वनडे में चार विकेट से जीत!
https://m.cricbuzz.com/cricket-scorecard/21535/ind-vs-aus-4th-odi-australia-tour-of-india-2019