लोक सभा चुनावों की आचार संहिता लगने के बाद चुनाव में प्रचार तेज हो गया है.
कल कांग्रेस ने ट्विटर पर ट्रेंड करवाया #Chowkidarchorhai.
Defensive tweet Mr Modi!
You feeling a little guilty today? pic.twitter.com/ztVGRlc599
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 16, 2019
फिर भाजपा की तरफ़ से ट्विटर पर ट्रेंड करवाया गया#Mainbhichowkidar.
उसके बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना नाम बदल कर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है!
इस पूरे कैंपेन में अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं निकल कर आ रही है.
एक यूज़र का ट्वीट
India Bewakoof Nahi Hai. #ChowkidarChorHai pic.twitter.com/u4Ho1yLbtY
— Divya Spandana/Ramya (@divyaspandana) March 16, 2019
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई मंत्रियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है!