हम तलवारों से ख़ौफ़ खाने वाले नहीं है !
कल टोंक में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी के मुख्य आतिथ्य में हल्ला बोल जनसभा होनी है ,उससे पहले मालपुरा में माहौल खराब हुआ,कर्फ्यू लगा हुआ है ,अब टोंक में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है ।
आज सभा स्थल पर तलवार से हमला हुआ है ,बैनर काट डाला गया और सभा की तैयारी में लगे युवाओं पर भी हमले का प्रयास किया गया है ,उनको भागकर अपनी जान बचानी पड़ी है।
आखिर यह हो क्या रहा है ,राज्य की कानून और व्यवस्था तार तार हो चुकी है । मुख्यमंत्री की सभा पर और यात्रा पर ही पथराव हो रहा है ,भीलवाड़ा में आज एक पूर्व उपप्रधान पर फायर हुआ है , यह क्या हालात है प्रदेश के ?
मुझे भी कल की जनसभा में टोंक जाना है ,हम तो जायेंगे ,चाहे प्रशासन रोके या असामाजिक तत्व हमले करे ,हम रुकने वाले नहीं है और न ही डरने वाले है ।
रोज रोज की नाटकबाजी से तंग आ चुके है हम भी ,अब आर पार की लड़ाई है ।
(पत्रकार भँवर मेघवंशी की फेसबुक वाल से)