अशोक गहलोत इस समय कांग्रेस पार्टी के जिस पद पर बैठें हैं वहाँ तक पहुँचना सचिन पायलेट के लिए बस रक सपना है!
वो इस वक़्त कांग्रेस में नम्बर दो के पद पर हैं संगठन महासचिव हैं
अशोक गहलोत को रजनैतिक चाल खेलने में माहिर माना जाता है!
गहलोत कब कहाँ क्या चाल खेल जाएँ कुछ कहा नहीं जा सकता!
ऐसे समय में जब राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए गहलोत सचिन में कोल्ड वार चल रहा है!
गहलोत ने ऐसी चाल चली की सचिन चारों खाने चित हो गये!
जी हाँ
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बनी राहुल गांधी के स्पेशल आदेश से छानबीन कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए अशोक गहलोत !
कुमारी शैलजा के नेतृत्व में गठित उक्त कमेटी में ललितेश पति त्रिपाठी ,शाकिर शानिद सहित कुल तीन सदस्यीय कमेटी ही राजस्थान की टिकटों की हाईपावर कमेटी है !
गहलोत साहब का यू अचानक उक्त कमेटी में राहुल जी के आदेश से शामिल होना बताता है कि गहलोत को जादूगर क्यूँ कहा जाता है