वसुंधरा के सामने मानवेन्द्र की चुनौती
राजस्थान की राजनीती पर नज़र लगाए बैठे राजनितिक पंडित भी कांग्रेस के इस फैसले से चौंक उठे की जब कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में वसुंधरा राजे के सामने मानवेन्द्र सिंह का नाम दिखाई दिया,एक हज़ार किलोमीटर दूर से मानवेन्द्र सिंह को यहां चुनावी मैदान में कांग्रेस ने उतार दिया है,कहा जा रहा है की ये फैसला मानवेन्द्र सिंह की इच्छा के अनुरूप हुआ है,गौरतलब रहे की भाजपा से नाराज़गी के बाद संसद मानवेन्द्र ने कांग्रेस का दमन थाम लिया था,भाजपा में आंतरिक कलह और बगावती सुरों के झटकों से जूझ रही वसुंधरा राजे के सामने मानवेन्द्र एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आए हैं,ऐसा लगता है की राजनितिक पेचीदगियों से परे ये मानवेन्द्र और वसुंधरा की निजी जंग का खेल है,दोनों ही बड़े राजपूत नेता भी हैं तो बराबर के कद्दावर भी,ये मुकाबला देखने लायक होगा