लिखते लिखते लव हो जाये रोटोमैक पेन वाले विक्रम कोठारी बैंक से 5000 करोड़ का कर्ज़ लेकर ग़ायब हो गए हैं।विजय माल्या और नीरव मोदी के बाद बैंकों से हज़ारों करोड़ का कर्ज लेकर भाग जाने वालों की लिस्ट में विक्रम कोठारी का नाम और जुड़ गया है और ये नाम पेन बनाने वाली कंपनी रोटोमैक के मालिक का है। रोटोमैक पेन का विज्ञापन रवीना टंडन और सलमान खान भी कर चुके हैं। रवीना टण्डन के मुंह से निकली रोटोमैक पेन की पंच “लाइन लिखते लिखते लव हो जाए” ने इसे आमजन में पॉपुलर कर दिया था लेकिन सलमान खान और रवीना टंडन जैसे ब्राण्ड एम्बेसेडर होने के बावजूद रोटोमैक कम्पनी लगातार घाटे में ही रही। अब कोठारी पर आरोप है कि उन्होंने देश के पांच सरकारी बैंकों से करीब 5,000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और उसे चुकाए बिना फरार हैं.