शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए प्रदेश के वीर सपूत मुकुट बिहारी मीणा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि शहीद मुकुट ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देश-प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। दुःख की इस कठिन परिस्थिति में हम शहीद मुकुट के शोक संतप्त परिजनों के साथ हर कदम पर खड़े हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा उनके शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करती हूं।
राजस्थान में झालावाड़ जिले के खानपुर इलाके के लडानियां गांव के सपूत जवान मुकुट बिहारी मीणा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे,मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद मुकुट की बहादुरी एवं वीरता पर देश को गर्व है,भारत माँ के ऐसे वीर पुत्र की शहादत को जनमानस का नमन।