आर्य समाजी नेता व बंधुआ मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश के ऊपर झारखंड में हुए जानलेवा हमले के विरोध में गांधी सर्किल जयपुर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने देश मे बढ़ती असहिष्णुता को भाजपा सरकार द्वारा सरंक्षण देने पर आक्रोश व्यक्त किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया जिसमें स्वामी अग्निवेश के हमलावरों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की करने, स्वामी अग्निवेश को सुरक्षा प्रदान करने एवं भीड़ तंत्र द्वारा जो हमले देश भर में किये जा रहे है उसके ख़िलाफ़ कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर फोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी एन्ड कम्युनल एमिटी के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह,जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान प्रदेश मीडिया सचिव डॉ. मो.इक़बाल सिद्दीकी, जनवादी महिला समिति की सुमित्रा चौपड़ा, बौद्ध महासभा के टेकचन्द राहुल, आर्य समाजी नेता सत्यव्रत सामवेदी, डॉक्टर मंगल सोनगरा, पी यू सी एल की कविता श्रीवास्तव, राजस्थान नागरिक मंच एवं बंधुआ मुक्ति मोर्चा के अनिल गोस्वामी, मोहन लाल बैरवा, संवैधानिक अधिकार संगठन के दीपचंद माली, सीमा कुमारी, एस एफ आई के महिपाल चारण,पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग लाड़ कुमारी जैन, प्रोफेसर हसन, डॉ. राशिद हुसैन, मुरारीलाल जांगिड़, हरकेश बुगालिया, परसराम जाटव, नईम रब्बानी, कोमल, दशरथ हुगोलिया, लतीफ़ आरको, देवेंद्र त्यागी सहित जन संगठनो के सैकड़ों कार्यकर्ता और युवा शामिल थे।