देश में फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर, एथलीट मिल्खा सिंह को देश के एक बड़े अवार्ड ‘खेल रत्न’ से नवाजा गया है। उन्हें ये अवॉर्ड पंजाब यूनिवर्सिटी के 67वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में दिया गया। उपराष्ट्रपति और पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर एम वेंकैया नायडू के हाथों उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। अवार्ड मिलने के बाद मिल्खा सिंह ने बताया कि उनकी आखिरी ख्वाहिश है कि उनके मरने से पहले कोई भारत के लिए एथलेटिक्स में ओलंपिक मेडल जीत कर ले आए। मिल्खा सिंह 1960 के रोम ओलंपिक में मेडल जीतने से चूक गए थे जिसका उन्हें आज भी बेहद मलाल है।
मिल्खा सिंह के ऊपर “भाग मिल्खा भाग” फ़िल्म भी बन चुकी है जिसमें उनका क़िरदार अभिनेता फरहान अख्तर ने निभाया था।