केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से ही जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से विवाद ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, इस बार विवाद जेएनयू में शुरू होने वाले एक नए कोर्स को लेकर है। कोर्स का नाम है “इस्लामिक आतंकवाद”। इस कोर्स का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है।
जहां दुनिया भर में आतंकवाद के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहां RSS और बीजेपी की सरकारें संस्थानों में अब इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इसका विरोध हो रहा है और होना भी चाहिए।