कोटा। वेलफेयर पार्टी ऑफ इण्डिया की कोटा इकाई द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेलफेयर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सैफुल्लाह खान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस व बीजेपी दोनों बड़ी पार्टियाँ सत्ता में रहकर केवल पूंजीपतियों की सेवा करती रही हैं जबकि देश में ग़रीबों की संख्या बढ़ती ही जा रही हैं,उन्होंने कहा कि वेलफेयर पार्टी ही वह पार्टी है जो ग़रीबों के उत्थान के लिए कार्य करेगी तथा सबको तरक़्क़ी के समान अवसर उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष आसिफ हुसैन ने कहा कि वेलफेयर पार्टी का केडर ही ऐसा है जिसे कोई ख़रीद नहीं सकता,उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर कोटा उत्तर विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर नईम आज़ाद का प्रदेशाध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया। कोटा उत्तर विधानसभा अध्यक्ष ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया,उन्होंने कहा कि वेलफेयर पार्टी का केडर ही ऐसा है जो जनता के मुद्दे उठाने से लेकर पार्टी को चुनाव लड़ाने तक हर कार्य अपने स्वयं के पैसों से करता है जबकि दूसरी पार्टियों के नेता चुनाव में समर्थन के लिए मोटी रक़म अपने कार्यकर्ताओं पर खर्च करते हैं और बाद में चुनाव जीतने के बाद 10,20 गुना कमाते हैं। उन्होंने कहा कि वेलफेयर पार्टी का कार्यकर्ता दोनों बड़ी पार्टियों को मात देने में सक्षम है।कार्यक्रम में ज़िला महासचिव मुहम्मद ख़ालिद, महिला मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष अर्चना राजावत,युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष मुहम्मद इरफान व कोषाध्यक्ष जावेद अख़्तर अंसारी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस अवसर पर पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।