अहमदाबाद। बाजार जाने पर कौन ऐसा होगा जो बाजार में उपलब्ध पेय या खाद्य वस्तु नहीं खायेगा पियेगा। चिलचिलाती धूप में कौन नहीं चाहेगा वो निम्बू पानी पियें।
किन्तु क्या आप जानते हैं की जिस ठेले पर से आप निम्बू पानी, शर्बत जलजीरा पी रहे हैं वो शुद्ध और स्वच्छ पानी से बना हैं?
नहीं ना!
अहमदाबाद के म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा बनाये सार्वजनिक सुलभ शौचालय से एक ठेलेवाला, अपने ठेले पर रखी पानी की टँकी को भर रहा था। उसी वक्त एक व्यक्ति ने उसकी वीडियो बना ली ताकि लोगो को जागरूक किया जा सके जिससे की लोग इस ओर ध्यान दे क्योंकि “पहला सुख ही निरोगी काया हैं”।
इस विडीयो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ठेलेवाला सार्वजनिक शौचालय से पानी भर रहा हैं।
पानी भरते वक़्त जब ये वीडियो बनायी गयी तब भी उस व्यक्ति को शर्म नहीं आयी की वो ये क्या कर रहा हैं या उसकी वीडियो बनायी जा रही हैं।अपने बच्चो व् परिचितों को इसके लिए जागरूक करे।
अंततः यदि आपके आसपास भी ऐसा ही कुछ हो रहा हैं तो आप जनमानस के फेसबुक पेज पर मैसेज कर सकते हैं।