मंगलवार को वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी की एकदिवसीय मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सैयद क़ासिम रसूल इलियास व राष्ट्रीय महासचिव सुब्रमणि अरुमुग़म की अध्यक्षता में कोटा में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश की नई टीम गठित की गई।
बैठक में वक़ार अहमद को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया व हसीन अहमद को प्रदेश महासचिव के पद पर बरक़रार रखा गया, सैफुल्लाह ख़ान व फादर विजय पाॅल सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर तथा आसिफ हुसैन को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ने कहा कि पार्टी प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने के लिए जल्द ही युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएगी जिसके द्वारा हज़ारों की संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा।