जयपुर: आरएएस अभ्यर्थियों हेतु काउंसलिंग सेमिनार में विशेषज्ञों ने दिए सफलता के गुरुमंत्र


जयपुर । उत्कर्ष क्लासेस द्वारा आरएएस अभ्यर्थियों के लिए जयपुर के गोपालपुरा बाइपास रोड स्थित उत्कर्ष टॉवर में आयोजित काउंसलिंग सेमिनार में राजस्थान प्रशासनिक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सेमिनार में उत्कर्ष क्लासेस के संस्थापक एवं निदेशक डॉ. निर्मल गहलोत के अतिरिक्त विशेष मार्गदर्शक के रूप में आमंत्रित 2012 बैच की टॉपर रह चुकी आरएएस अधिकारी श्रीमती राधिका देवी तथा संस्था के सिविल सर्विसेज विंग के प्रभारी व इतिहास विशेषज्ञ दौलत खान ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित किया। 360 डिग्री रणनीतिक मार्गदर्शन के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा अनुरूप बेहतरीन नोट्स बनाने, प्रभावी उत्तर लेखन सहित परीक्षा के सभी चरणों में पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल करने हेतु गुरुमंत्र प्रदान किए गए। सेमिनार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को गत 6 माह की करेंट अफेयर्स पुस्तिका, पाठ्यक्रम तथा परीक्षा की रणनीति पर आधारित ब्रोशर नि:शुल्क दिए गए।

“प्रशासनिक सेवा नौकरी से ज्यादा सामाजिक परोपकार का माध्यम” – राधिका देवी

आरएएस अधिकारी श्रीमती राधिका देवी ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन किया। उन्होंने बतौर अधिकारी प्रशासनिक सेवा को नौकरी के विकल्प से ज्यादा सामाजिक परोपकार का एक सशक्त माध्यम बताते हुए इसके लिए अभ्यर्थियों में जुनून एवं आत्मविश्वास के साथ सेवाभाव का गुण होने पर बल दिया। उन्होंने आरएएस परीक्षा के विभिन्न चरणों में श्रेष्ठ रैंक बनाने के लिए बेहतर अध्ययन सामग्री का चयन, क्या और कितना तथा कैसे पढ़ना जैसे बिंदुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर उन्हें लाभान्वित किया।
सेमिनार में उत्कर्ष ग्रुप के चैयरमेन डॉ. निर्मल गहलोत ने सफ़लता हासिल करने के लिए दृढ़ प्रण लेने एवं उस पर निरन्तर प्रयासरत रहने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थी हित के लिए उत्कर्ष एप में शुरू किए जाने वाले टेस्ट गुरुजी, उत्कर्ष सारथी, उत्कर्ष प्रश्नकोष, बैच चाणक्य जैसे 10 क्रांतिकारी नवाचारों के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
इसी कड़ी में विशेषज्ञ दौलत खान ने मुख्य परीक्षा में उत्तर लेखन कला पर विशेष चर्चा की तथा प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षाओं के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी मुहैया करवाई।

जयपुर सेंटर पर 8 अगस्त से शुरू होंगे आरएएस फाउंडेशन के नए बैच

जयपुर के ऑफलाइन सेंटर पर आरएएस फाउंडेशन के नए बैच 8 अगस्त से शुरू किए जाएँगे। बैच में विद्यार्थियों को अनुभवी विषय विशेषज्ञों की स्थायी टीम द्वारा आरएएस प्री तथा मैंस के अतिरिक्त साक्षात्कार चरण तक की बेहतर एवं विश्वसनीय तैयारी करवाई जाएगी। वहीं आवश्यक अध्ययन सामग्रियों की सुविधाएँ विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने के अलावा समय-समय पर मोटिवेशनल सेशन्स का आयोजन भी रखा जाएगा।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *