फोटो में दिख रही महिला मुगलसराय से भाजपा विधायक साधना सिंह हैं.
एक कार्यक्रम में गेस्ट हाउस कांड की बात करते हुए साधना सिंह बसपा अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा, ”हमको पूर्व मुख्यमंत्री न तो महिला लगती हैं और न ही पुरुष.
इनको अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता.
एक चीरहरण हुआ था द्रौपदी का, तो उन्होंने दुशासन से बदला लेने की प्रतिज्ञा ली. वो एक स्वाभिमानी महिला थी.”
”और एक आज की महिला है, सबकुछ लुट गया और फिर भी कुर्सी पाने के लिए अपने सारे सम्मान को बेच दिया.
ऐसी महिला मायावती जी का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं. जो नारी जात पर कलंक है.”
साधना सिंह यहीं नहीं रुकीं.
उन्होंने बोलते हुए और भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके कहा, ”जिसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लुटने से बचाया उस महिला ने सुख-सुविधा, अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान को पी लिया.”
”जिस दिन महिला का चीरहरण होता है, उसका ब्लाउज फट जाए, पेटीकोट फट जाए, साड़ी फट जाए, वो महिला सत्ता के लिए आगे आती है तो वो कलंकित है. उसे महिला कहने में भी संकोच लगता है. वो किन्नर से भी ज़्यादा बदतर है क्योंकि वो तो न नर है, न महिला है.”
जब साधना सिंह ये बयान दे रही थीं तो उनके साथ मंच पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह भी मौजूद थे.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी ने बीते 12 जनवरी को लखनऊ में 2019 के आम चुनावों के मद्देनज़र आपसी गठबंधन का ऐलान किया था उसके बाद से ही भाजपा के नेता और सरकार और मीडिया लगातार हर स्तर मायवती के खिलाफ हमलावर हैं.
ये भी देखें-