सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा दीवार बनाने के मामले में भ्रष्टाचार हुआ था जिसमें स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने मौक़े पर जाकर ख़ुलासा किया था!
अब इस मामले में जाँच के बाद दो लोगों को निलंबित किया गया है!
निलंबित होने वाले पहले व्यक्ति हैं राज बहादुर मीना जो कि क्षेत्रीय वन अधिकारी हैं ! दूसरे व्यक्ति वनपाल मोहन लाल सैनी हैं!
यह आदेश जयपुर स्थित मुख्य वन संरक्षक कार्यालय से जारी हुआ है!