धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टोंक में प्रदर्शन

टोंक। राजस्थान के टोंक शहर में मंगलवार 20 फरवरी को अवाम-ए-टोंक संगठन के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्टर के मार्फत देश के गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुस्लिम समुदाय के नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले बाबा रामगिरी महाराज को गिरफ्तार किए जाने की माँग की गई।

एडवोकेट काशिफ जुबैरी ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया और अखबारो के माध्यम से यह जानकारी में आया की महाराष्ट्र के नासिक में रामगिरी महाराज ने इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर बेहद आपत्तिजनक प्रवचन दिए है जिस से संपूर्ण भारत के मुस्लिम व सेक्युलर समाज में काफी रोष व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि रामगिरि महाराज के उक्त कथन को लेकर महाराष्ट्र में FIR भी दर्ज हो चुकी है लेकिन अभी तक बाबा रामगिरि को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है जो की समाज में एक गलत उदाहरण पेश कर रहा है।

मंगलवार को टोंक शहर के सैंकड़ों गणमान्य नागरिकों द्वारा देश के गृहमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन किया हैं कि समाज में अशांति फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और रामगिरी महाराज को तुरंत गिरफ़्तार किया जाये।  ऐसी जगह जहां बैठ कर देश के ताने बाने को हिलाने का प्रयास किया गया उसको भी चिन्हित कर तुरंत प्रकार से बुलडोज़र चला ध्वस्त किया जाये ताकि देश में अमन ओ चैन को खत्म करने का प्रयास करने वालों को एक कड़ा संदेश दिया जा सके और अमन पसंद अवाम के मौलिक अधिकारों की हिफ़ाज़त की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *