देश में सरकारी नौकरी पाना आज जितना मुश्किल है उससे भी किसी नौकरी की परीक्षा से पार पाना है। परीक्षा ऑनलाइन हो या ऑफलाइन दलालों और माफियाओं का एक तंत्र युवाओं को फांसने के लिए तैनात रहता है। लगातार हो रहे पेपर लीक, फर्जीवाड़े की घटनाओं से युवाओं का विश्वास सरकारी तंत्र से अब डगमगाने लगा है।
ताजा मामला, रेलवे की जूनियर इंजीनियर के लिए होने वाली CBT-2 परीक्षा का है, जिसको लेकर आवेदकों का आरोप है कि परीक्षा का पर्चा पहले ही सोशल मीडिया के जरिए लीक हो गया था, हालांकि रेलवे ने हर बार की तरह इन आरोपों को खारिज किया है।
एग्जाम से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल
आरआरबी जेई सीबीटी-2 (JE – CBT 2 ) के लिए रेलवे 28 अगस्त से 1 सितंबर तक परीक्षाएं करवा रहा था। आरोप है कि 29 अगस्त को होने वाला पेपर एग्जाम से पहले ही कथित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर पेपर की कंप्यूटर स्क्रीन से ली गयी तस्वीरें वायरल हुई हैं।
कई उम्मीदवार फेसबुक और व्हाट्सएप पर आरआरबी जेई सीबीटी 2 पेपर के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।
शुरुआत कहां से हुई ?
रेलवे ने पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए ठाणे में परीक्षा में शामिल हुए एक आवेदक जितिन कुमार सागर पर FIR दर्ज की है।
रेलवे ने परीक्षा के लिए ठाणे के करियर हाइट्स संस्थान को परीक्षा नियंत्रक एजेंसी चुना था जो चेन्नई के सतवत इंफोसोल प्राइवेट लिमिटेड के साथ इसका संचालन कर रहा था। ठाणे केंद्र में कुल 300 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि अगले दिन चेन्नई की एजेंसी को एक कंप्यूटर में कुछ समस्या मिली। जांच के दौरान ऐसा पाया गया कि कंप्यूटर के सीपीयू से रिमोट एक्सेस डिवाइस जोड़ा गया था।
रेलमंत्री के ट्वीटर पर शिकायतों की बाढ़
पेपर लीक होने की खबरों के बाद अभ्यार्थी सोशल मीडिया की मदद से लीक पेपर की फोटो रेलमंत्री को टैग कर अपनी बात रख रहे हैं, अभ्यर्थियों का कहना हैं कि परीक्षा को रद्द किया जाए, हालांकि रेलमंत्री की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी हुआ है।
क्या है CBT-2 परीक्षा
RRB JE CBT 2 परीक्षा 28 अगस्त से 1 सितंबर, 2019 तक रेलवे ने आयोजित की। CBT-1 का आयोजन 22 मई से 2 जून, 2019 तक किया गया था। CBT-1 का RRB JE परिणाम 13 अगस्त को जारी हुआ था जिसमें 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों को CBT-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था।
RRB JE 2019 के पदों के लिए यह परीक्षा ले रहा है जिसमें जूनियर इंजीनियर के विभिन्न विभागों मे 13464 पदों पर वेकैंसी है।