पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन (WREM) द्वारा सम में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

सम/जैसलमेर । एसआईओ राजस्थान द्वारा चलाए जा रहे “पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन” (WREM) की ओर से वर्ष 2024 में दसवीं और बारहवीं कक्षा में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 3 दिसंबर, मंगलवार को सम पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में सम्मानित किया गया।

पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के कन्वीनर सलीम अख़्तर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनमानस राजस्थान के चीफ़ एडिटर डॉ रहीम खान रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुफ्ती काज़ी खान, साजन खान,संदीप कुमार, लखमीर खान, क़ारी बसंत ख़ान, हाफ़िज़ ख़ान, कादर फकीर आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसआईओ राजस्थान के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद आज़म खान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से की गई। 

स्वागत भाषण सम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साजन ख़ान द्वारा देते हुए सम्मान समारोह में मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया और शिक्षा की आवश्यकता के बारे में बात की।

एसआईओ राजस्थान के प्रदेश सचिव और डब्ल्यू.आर.इ.एम के कन्वीनर सलीम अख़्तर ने पश्चिमी राजस्थान में शिक्षा और अभाव और समस्याओं पर बात रखी। एस आई ओ राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन का परिचय करवाते हुए आंदोलन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में साक्षरता दर की कमी को देखते हुए एस आई ओ राजस्थान ने 2019 में यह आंदोलन शुरू किया है। 

उन्होंने बताया कि “पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन” के कुछ मुख्य उद्देश्य पश्चिमी राजस्थान में शिक्षा की अहमियत का प्रचार और प्रसार करना, शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना, पश्चिमी राजस्थान में साक्षरता दर में बढ़ोतरी लाना, पश्चिमी राजस्थान के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करना, पश्चिमी राजस्थान के छात्र-छात्राओं में शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी परवान चढ़ाना, स्कूल में ज़्यादा से ज़्यादा छात्र-छात्राओं के नामांकन को बढ़ाना, ड्रॉपआउट छात्र-छात्राओं को स्कूल भेजने पर प्रोत्साहित करना और शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को गाइड करना है।

मुफ़्ती क़ाज़ी ख़ान ने जैसलमेर के हालात को सामने रखते हुए शिक्षा की अहमियत पर बात की और पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के काम को सराहा।

मुख्य अतिथि के रूप में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए डॉ रहीम खान ने कहा कि आज मैं आप सभी के बीच खड़े होकर बेहद खुशी महसूस कर रहा हूँ और पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन की टीम को बहुत बहुत मुबारकबाद देता हूं कि दूर दराज़ से यहां आकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, जिस पर मैं आपको बधाई देता हूँ। आप सभी ने साबित कर दिया है कि आप प्रतिभाशाली हैं और आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।आपने जो हासिल किया है, वह बहुत बड़ी बात है। आपने जो सीखा है, वह आपके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। आपके सामने बहुत सारे अवसर हैं।  आप चाहें तो किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं। आप डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, वैज्ञानिक या कुछ ओर भी बन सकते हैं लेकिन अपने जीवन को नैतिकता के दायरे में गुजारना भी ज़रूरी है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आज़म खान ने समाज के नव निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में नैतिकता पर बल देते हुए अच्छे विद्यार्थी के साथ साथ ईश्वर द्वारा मिले एक ही जीवन को एक अच्छे इन्सान के रूप में गुजारने की बात कही। उन्होंने स्टूडेंट्स से माता पिता के प्रति उनके दायित्वों का निर्वहन करने का भी आव्हान किया।

सम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर साजन खान ने सभी अतिथियों का सिंध की परंपरागत शॉल अजरक (अज़रख) उड़ाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 10वीं और 12वीं में टॉप थ्री स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक देकर भी सम्मानित किया गया। सम क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों ने इस कार्यक्रम में पधारकर मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। आख़िर में इसरार अहमद सदस्य एस आई ओ ने दुआइयां नज़्म पढ़कर  प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन किया। प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करवाने में सम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर  साजन खान का विशेष सहयोग रहा। सम्मान समारोह में मौजूद सभी लोगों का पश्चिमी राजस्थान शिक्षा आंदोलन के कन्वीनर सलीम अख़्तर ने सभी अतिथियों और छात्र छात्राओं को धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *