शनिवार को अल फलाह तालीमी एवं इस्लाही फाउंडेशन जयपुर द्वारा हज हाउस कर्बला जयपुर में हाफिज मंजूर अली खान की अध्यक्षता में मुस्लिम महिलाओं के लिए समाज सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुफ्ती अब्दुल रहमान कासमी ने कहा कि समाज के सुधार में महिलाओं की सबसे बड़ी भूमिका है, क्योंकि महिलाएं ही अपने बच्चों का पालन-पोषण करती हैं। बच्चों की देखभाल, शिक्षा और प्रशिक्षण की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं की होती है। अगर महिलाएं चाहें तो समाज से सभी बुराइयों को दूर किया जा सकता है। अगर महिलाएं यह संकल्प ले लें तो समाज की सभी बुराइयों को आसानी से खत्म किया जा सकता है और बढ़ते नशे की लत को भी रोका जा सकता है।
हाफिज मंजूर अली खान ने कहा कि समाज को सुधारने में सबसे जरूरी चीज बच्चों की सही शिक्षा और प्रशिक्षण है, इसलिए हमारा लक्ष्य आधी रोटी खाने का होगा। लेकिन हम अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करेंगे।
कार्यक्रम के संचालक मुफ्ती अखलाकुर्रहमान कासमी ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज हमें इस इरादे से चलना है कि चाहे कुछ भी हो जाए हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। हम अपने बच्चों को आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनाएंगे और समाज को बेहतर बनाने के लिए जो भी जरूरी होगा वो करेंगे।