रेगिस्तान के धोरों में शिक्षा की अलख जागा रहा है छात्र संगठन एस॰आई॰ओ !


‘पश्चिम राजस्थान शिक्षा आंदोलन’ अभियान के क्रम मे स्टूडेंटस इस्लामिक ऑर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया राजस्थान जोन की पांच सदस्य टीम द्वारा पोकरण( जैसलमेर) की शैक्षणिक परिस्थितियों को समझने की कोशिश की गई!

अपनी विशिष्ट भौगोलिक व सामरिक विशेषताओं के लिये विश्व विख्यात पोकरण राज्य के सिदूर पश्चिम मे स्थित जैसलमेर जिले का पूर्वात्तर भाग है!

इस दौरान ये जानना उद्देश्य था कि आखिर वो कौनसे कारण हैं जिनकी वजह से ये क्षेत्र सिर्फ प्राकृतिक रुप से ही नहीं बल्कि सरकारी योजनाओ और शैक्षणिक गतविधियों की दृष्टि से भी सूखे का साक्षी रहा है!

यहां ये ज्ञात करना भी आवश्यक था कि इस शैक्षणिक पिछड़ेपन के का कारण सिर्फ सरकारी बेरुखी है या समाजिक चेतना के सारे तत्व भी मृत हो चुके है?

इस अवसर पर सदस्यों द्वारा अभियान के मुख्य बिंदुओ को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व उनके प्रधानों,समाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से व्यापक और सफल चर्चा की गई, तथा इस बात पर भी विस्तृत विमर्श किया गया कि यहां के सहरा मे हक़ीकी बहार और बदलाव कैसे लाया जा सकती है?

इस मौके पर लोगों द्वारा संगठन के प्रयासों की सराहना की गई और इसकी नियमितता बनाये रखने का आग्रह भी किया, जिसपर टीम द्वारा सहयोग के लिये आभार व आगे भी सकारात्मक योगदान बनाये रखने की अपेक्षा की गई!

इस अवसर पर राज्य शिक्षा सचिव अहमद कासिम सहित सदस्य अशफाक खान, मुहम्मद बिलाल , मुहम्मद आदिल टीम के सदस्यो के रुप मे उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *